Wednesday, January 26, 2022

आखिर क्यो हो रही है 26 जनवरी पर प्रधानमंत्री मोदी के टोपी की चर्चा

ad300
Advertisement

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आये दिन अपने पहनावे को लेकर चर्चा में रहते है, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री मोदी के 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहने टोपी पर काफी चर्चाए हो रही है मोदी जी द्वारा जो टोपी पहनी गई थी कई लोगों का ध्यान इस ओर गया है दरअसल हम आपकों बता दें, कि मोदी जी द्वारा जो टोपी 26 जनवरी के अवसर पर पहनी थी उसका सम्बन्ध उत्तराखंड से है। कई लोग इसे उत्तराखंड में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड रहे है। 

phadi-gadwali-kumaoni-uttarakhand-topi

किसने बनाई प्रधानमंत्री वाली टोपी

आप सभी को यह बताते हुए गर्व है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जो पहाडी टोपी पहनी गयी थी वह टोपी मसूरी में स्थित सोहम हिमालय सेण्टर के समीर जी द्वारा तैयार की गई थी, समीर जी के प्रयास द्वारा ही कई लोकल कारीगरों को रोजगार के अवसर प्रदान हो रहे है। जो कि निश्चित रूप से उत्तराखंड के लिए सकारात्मक पहलू है।

26 जनवरी को मोदी जी द्वारा पहाडी टोपी पहन कर जहां वोकल फॉर लोकल का नारा दिया है बल्कि यह संकल्प भी इसके माध्यम से दिखाया है। और हम उत्तराखंड वासी आशा करते है कि भविष्य में भी यह टोपी इसी प्रकार न केवल देश में बल्कि विदेशों मे भी उत्तराखंड की संस्कृति का प्रचार प्रसार करेगी।

कैसे बनती है पहाडी टोपी

पहाडी टोपी या उत्तराखंड टोपी  की चर्चा एक बार फिर तब होने लगी जब मोदी जी  26 जनवरी के अवसर पर इसे पहन कर आये, इस टोपी को पहाडी टोपी, गढवाली टोपी, कुमाउनी टोपी जैसे अलग अलग नामों से भी जाना जाता है। इसके अलावा इस टोपी को ब्रहमकमल टोपी भी कहा जाता है। दरअसल ब्रहमकमल उत्तराखंड का राज्य पुष्प है। 

पहाडी टोपी या उत्तराखंडी टोपी लगभग गांधी टोपी जैसी ही होती है, इसे बनाने में स्थानीय फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे यह गर्माहट देती है उत्तराखंड में अक्सर बुजुर्गो द्वारा यही टोपिया पहनी जाती है। 

पहाडी टोपियां ज्यादातर गहरे रंगों में बनाई जाती है, तथा इनमें अलग अलग रंगो में कडाई की जाती है जिससे ये टोपियां और भी सुन्दर दिखाई देती है। गांधी टोपी के अलावा गोलाकार पहाडी टोपी भी उत्तराखंड में पाई जाती है इस टोपी में रंगीन कडाई वाला बार्डर होता है। 

चर्चा में क्यो ?

दरअसल पीएम मोदी के 26 जनवरी को उत्तराखंड की टोपी पहनने को सीधा आगामी विधानसभा चुनाव से जोड रहे है, मोदी जी के साथ साथ रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भटट जी ने भी पहाडी टोपी पहनी थी, अजय भटट वर्तमान में उत्तराखंड के नैनीताल क्षेत्र से सांसद है। 

पीएम मोदी की गंणतत्र दिवस के अवसर पर पहने परिधान की बात करे तो उन्होने उत्तराखंडी टोपी, जैकेट, और मणिपुरी स्टॉल पहना हुआ था। 

26-jan-modi-full-dress

मोदी जी द्वारा 26 जनवरी पर उत्तराखंड की टोपी पहनने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करधामी ने प्रधानमत्री मोदी का शुक्रियादा किया है उन्होने टवीट कर कहा है कि प्रदेश की सवा करोड लोगों के सांस्कृतिक विरासत अपनाने के लिये आपका धन्यवाद।

दरअसल उत्तराखंड में अगले माह फरवरी में विधानसभा चुनाव होने है जिसे देखकर लोग मोदी जी द्वारा उत्तराखंड की टोपी पहनने को सीधे तौर पर चुनावों से जोड रहे है। आखिर लोगों का नजरिया कुछ भी हो लेकिन इस बात पर अवश्य गर्व होनी चाहिए कि अब उत्तराखंड के इस परिधान उत्तराखडं/पहाडी टोपी को पूरे विश्व में एक नई पहचान मिलेगी।   


Share This
Previous Post
Next Post

Pellentesque vitae lectus in mauris sollicitudin ornare sit amet eget ligula. Donec pharetra, arcu eu consectetur semper, est nulla sodales risus, vel efficitur orci justo quis tellus. Phasellus sit amet est pharetra

0 Comments:

Please do not enter any spam link in the comment box.