Saturday, January 22, 2022

उत्तराखंड में रिकार्ड 4964 नए कोरोना संक्रमित मिले, 8 की मौत

ad300
Advertisement

उत्तराखंड में रिकार्ड 4964 नए कोरोना संक्रमित मिले, 8 की मौत

उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना के तीसरी लहर में संक्रमण लगातार बढ रहा है बीते 24 घंटे में प्रदेश में इस साल एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 4964 संक्रमित मामलें मिलें है। जबकि 8 मरीजों की मौत हुई है। 2189 संक्रमित ठीक भी हुए है। सक्रिय मामले भी 26 हजार पार हो गई है !

corona-update-22-janurary


शु्रकवार को 18017 सैपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई तथा 4964 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 13 जिलों में 4964 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये। कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर राजधानी देहरादून में सर्वाधिक रही जहां कुल 1489 लोग संक्रमित पाये गये तथा नैनीताल 666, हरिद्वार 706, उधमसिह नगर 485, पौडी 375, अल्मोडा 261, टिहरी 120, बागेश्वर 214, और रूद्रप्रयाग में 44, उत्तरकाशी 75, चम्पावत 279, और चमोली मे 55 कोरोना संक्रमित पाये गये।

संक्रमितो की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले लगातार बढ रहे है। वर्तमान में 26950 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 89.14 प्रतिशत और संक्रमण दर 21.60 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Share This
Previous Post
Next Post

Pellentesque vitae lectus in mauris sollicitudin ornare sit amet eget ligula. Donec pharetra, arcu eu consectetur semper, est nulla sodales risus, vel efficitur orci justo quis tellus. Phasellus sit amet est pharetra

0 Comments:

Please do not enter any spam link in the comment box.