Monday, January 17, 2022

आखिर कांग्रेस में सरक ही गये हरक : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022

ad300
Advertisement


बीजेपी को लगा हरक का झटका, बीजेपी ने हरक सिंह रावत को मंत्रीमंडल से किया बर्खास्त तथा भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से 6 साल के लिये निष्कासित कर दिया है। हरक सिह रावत पर कांग्रेस के नेताओ से मिलने का आरोप के भाजपा ने पार्टी अनुशासनहीनता के चलते उन्हे निष्कासित कर दिया है और 6 साल बाद ही हरक सिंह रावत की पार्टी में वापसी हो सकती है।

uttarakhand-election-2022


हरक सिह रावत पिछले 3 दिन में दूसरी बार दिल्ली गये है। अब कयास लगाये जा रहे है कि उत्तराखंड के दिग्गज नेता हरक सिह रावत कांग्रेस में शामिल हो सकते है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यशपाल आर्य और हरक सिंह रावत के जाने के बाद बीजेपी को विधानसभा चुनाव में कितना नुकसान होता है। इससे पूर्व भी हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाए भी होती रही है मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी उन्हे कुछ समय पूर्व मनाने की कोशिश की थी किन्तु उनकी और हरक सिह रावत की डिनर पार्टी का भी पार्टी लाभ बीजेपी को नही हुई। इससे पूर्व यशपाल आर्य भी भाजपा को छोडकर कांग्रेस में शामिल हुये थे। आखिरकार यशपाल आर्य और हरक सिह रावत को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी की न तो ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी काम आई न डिनर।

अब देखना है कि चुनाव से पहले मचै इस सियासी घमासान को सियासत पर आने वाले चुनाव में क्या असर पडता है। सूत्रों के मुताबिक हरक सिंह ने कांगेस से पांच सीटे मांगी है। डोईवाला, लैसडौन, रायपुर, यमनोत्री, और सहसपुर। उनके इतने सीटें मांगने से साफ है कि वह खुद डोईवाला से चुनाव लडना चाहते है तथा लैंसडौन से अपने पुत्रवधु अनुकृति गुसाई को चुनाव मे उतारना चाहते है।

Share This
Previous Post
Next Post

Pellentesque vitae lectus in mauris sollicitudin ornare sit amet eget ligula. Donec pharetra, arcu eu consectetur semper, est nulla sodales risus, vel efficitur orci justo quis tellus. Phasellus sit amet est pharetra

0 Comments:

Please do not enter any spam link in the comment box.